Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित कथन के विलोम लिखिए।
दो कोणों के मापों का योग 90° हो तो वे परस्पर कोटिपूरक कोण होते हैं।
उत्तर
यदि दो कोण परस्पर कोटिपूरक हो, तो इनकी मापो का योगफल 90° होता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित कथन को यदि-तो के रूप में लिखिए।
समांतर चतुर्भुज के सम्मुख कोण सर्वांगसम होते हैं।
निम्नलिखित कथन को यदि-तो के रूप में लिखिए।
आयत के विकर्ण सर्वांगसम होते हैं।
नीचे दिए गए कथन का विलोम लिखिए।
दो समांतर रेखाएँ तथा उनकी तिर्यक रेखा दी गई हो तो एकांतर कोण सर्वांगसम होते हैं।
नीचे दिए गए कथन का विलोम लिखिए।
दो रेखाओं को एक तिर्यक रेखा द्वारा प्रतिच्छेदित करने पर बनने वाले अंतः कोणों की एक जोड़ी संपूरक हो तो वे रेखाएँ परस्पर समांतर होती हैं।
नीचे दिए गए कथन का विलोम लिखिए।
आयत के विकर्ण सर्वांगसम होते हैं।
निम्नलिखित कथन सशर्त रूप में लिखिए ।
प्रत्येक समचर्तुभुज यह वर्ग होता है ।
निम्नलिखित कथन सशर्त रूप में लिखिए ।
केवल दो ही विभाजक हो ऐसी संख्या को अभाज्य संख्या कहते हैं ।
निम्नलिखित कथन के विलोम लिखिए ।
किसी बहुभुजाकृति के कोणों के मापों का योग 180° हो, तो वह आकृति त्रिभुज की होती है ।
निम्नलिखित कथन के लिए नाम निर्देशित आकृति बनाकर दत्त तथा साध्य लिखिए।
यदि रैखिक युगल कोण सर्वांगसम हों तो उनमें से प्रत्येक कोण समकोण होता हैं।
निम्नलिखित कथन के लिए नाम निर्देशित आकृति बनाकर दत्त तथा साध्य लिखिए।
त्रिभुज की दो भुजाओं पर खींचे गए शीर्षलंब यदि सर्वांगसम हों तो वे दोनों भुजाएँ सर्वांगसम होती हैं।