Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित में से कौन से कथन सामान्यतः कार्बन यौगिकों के लिए सही हैं?
- ये विद्युत के उत्तम चालक होते हैं।
- ये विद्युत के अल्प चालक होते हैं।
- इनके अणुओं के मध्य प्रबल आकर्षण बल होते हैं।
- इनके अणुओं के मध्य प्रबल आकर्षण बल नहीं होते हैं।
पर्याय
(i) तथा (iii)
(ii) तथा (iii)
(i) तथा (iv)
(ii) तथा (iv)
MCQ
उत्तर
ये विद्युत के अल्प चालक होते हैं तथा इनके अणुओं के मध्य प्रबल आकर्षण बल नहीं होते हैं।
स्पष्टीकरण -
कार्बन सहसंयोजी आबंधित अणुओं का निर्माण करता है जो अणु के भीतर मजबूत आबंधों वाले देखे जाते हैं लेकिन अंतराअणुक बल कमजोर होते हैं। चूंकि इलेक्ट्रॉनों को परमाणुओं के बीच साझा किया जाता है और कोई आवेशित कण नहीं बनते हैं, ऐसे सहसंयोजक यौगिक आमतौर पर बिजली के खराब संवाहक होते हैं।
shaalaa.com
कार्बन एवं उसके यौगिक
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?