मराठी

निम्नलिखित में से उपयुक्त सरल वाक्य छाँटिए: (A) दोनों दिन उनके पास मैं देर तक वैठा रहा, लेकिन उन्होंने कोई बातचीत नहीं की। (B) जब उनकी तबियत के बारे में पूछा तब उन्होने सिर उठाकर एक बार - Hindi Course - B

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

निम्नलिखित में से उपयुक्त सरल वाक्य छाँटिए:

पर्याय

  • दोनों दिन उनके पास मैं देर तक बैठा रहा, लेकिन उन्होंने कोई बातचीत नहीं की।

  • जब उनकी तबियत के बारे में पूछा तब उन्होने सिर उठाकर एक बार मुझे पूछा।

  • सिर झुकाया तो दुबारा मेरी ओर नहीं देखा।

  • काका की ज़िंदगी से मैं बहुत गहरे से जुड़ा हूँ।

MCQ
व्याकरण

उत्तर

काका की ज़िंदगी से मैं बहुत गहरे से जुड़ा हूँ।

shaalaa.com
वाक्‍य के भेद
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
2023-2024 (February) Official

संबंधित प्रश्‍न

कोष्ठक मेंदी गई सूचना केअनुसार अर्थ केआधार पर वाक्य परिवर्तन करके फिर से लिखिए :
में तुम्हें खिलौना समझता रहा और तुम साँप निकले। (विस्मयादिबोधक वाक्य)


निम्नलिखित मिश्र वाक्यों के उपवाक्य छाँटकर भेद भी लिखिए -

यह ज़रुर है कि शहनाई और डुमराँव एक-दूसरे के लिए उपयोगी हैं।


निम्नलिखित वाक्यों को मिश्रित वाक्यों में बदलिए -

काशी में संगीत आयोजन की एक प्राचीन एवं अद्भुत परंपरा है।


ऐसे प्रश्न तैयार कीजिए जिनके उत्तर निम्न शब्द हों :

अमरता 


अर्थ के आधार पर निम्‍न वाक्‍य के भेद लिखिए : 

क्‍या पैसा कमाने के लिए गलत रास्‍ता चुनना उचित है?


अर्थ के आधार पर निम्‍न वाक्‍य के भेद लिखिए : 

काकी उठो, भोजन कर लो।


रचना के आधार पर वाक्‍य के भेद पहचानकर कोष्‍ठक में लिखिए:

वह बूढ़ी काकी पर झपटी और उन्हें दोनों हाथों से झटककर बोली। (______)


निम्नलिखित वाक्य का अर्थ के आधार पर दी गई सूचना के अनुसार परिवर्तन कीजिए:

इसका हमने तुम्हें न्योता दिया था। (प्रश्नार्थक वाक्य)


निम्नलिखित वाक्य का रचना के आधार पर भेद पहचानकर लिखिए।

विनय मुंबई चला गया।


निम्नलिखित में संयुक्त वाक्य कौन-सा है?


निम्नलिखित वाक्य का सरल वाक्य क्या होगा?

'समूचा गाँव खेतों में उतर पड़ा है और रोपनी कर रहा है।'


'परशुराम के आने पर सब डर गए।' - वाक्य का संयुक्त वाक्य बनेगा -


निम्नलिखित में मिश्र वाक्य है -


निम्नलिखित वाक्यों में सरल वाक्य का उदाहरण नहीं है -


“हरिहर काका के प्रति मेरी आसक्ति के अनेक व्यावहारिक और वैचारिक कारण हैं।" रचना की दृष्टि से वाक्य का यह कौन-सा भेद है?


पाठों में आए रचना के अनुसार वाक्‍यों के दो-दो उदाहरण लिखिए।


निम्‍नलिखित वाक्‍य के अर्थ के अनुसार भेद लिखिए:

अरे! हवा रानी, नाराज मत हो।


निम्नलिखित वाक्य से कारक पहचानकर उसका भेद लिखिए:

दिलीप ने पूछा, “तुम्हारा घर कहाँ है ?"'


स्तंभ-1 को स्तंभ-2 से सुमेलित कीजिए और सही विकल्प का चयन करके लिखिए:

  स्तंभ-I   स्तंभ-II
1. मेरी माँ बताती हैं, हरिहर काका बचपन में मुझे बहुत दुलार करते थे। (I) सरल वाक्य 
2. गाँव की ठाकुरबाजी का संक्षिप्त परिचय आपको दूँगा। (II) संयुक्त वाक्य 
3. कहीं से एक संत यहाँ आए और इस स्थान पर झोंपड़ी बनाकर रहने लगे थे। (III) मिश्र वाक्य 

Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×