Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित में से विद्युत-अपघटन से प्राप्त उत्पाद के नाम बताइए-
प्लैटिनम इलेक्ट्रोड के साथ CuCl2 का जलीय विलयन
उत्तर
कैथोड पर Cu, यदि विलयन सांद्र है तो ऐनोड पर Cl2 अन्यथा O2।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित अभिक्रिया का अपचयोपचय अभिक्रिया के रूप में औचित्य स्थापित करने का प्रयास कीजिए-
\[\ce{4NH3(g) + 5O2(g) -> 4NO(g) + 6H2O(g)}\]
फ्लुओरीन बर्फ से अभिक्रिया करके यह परिवर्तन लाती है-
\[\ce{H2O(s) + F2(g) -> HF(g) + HOF(g)}\]
इस अभिक्रिया का अपचयोपचय औचित्य स्थापित कीजिए।
H2SO5, \[\ce{Cr2O^{2-}_7}\] तथा \[\ce{NO^-_3}\] में सल्फर, क्रोमियम तथा नाइट्रोजन की ऑक्सीकरण संख्या की गणना कीजिए। साथ ही इन यौगिकों की संरचना बताइए तथा इसमें हेत्वाभास (fallacy) का स्पष्टीकरण दीजिए।
संभावित अधातुओं के नाम बताइए, जो असमानुपातन की अभिक्रिया प्रदर्शित कर सकती हों।
किन्हीं तीन धातुओं के नाम बताइए, जो असमानुपातन अभिक्रिया प्रदर्शित कर सकती हों।
नाइट्रिक अम्ल निर्माण की ओस्टवाल्ड विधि के प्रथम पद में अमोनिया गैस के ऑक्सीजन गैस द्वारा ऑक्सीकरण से नाइट्रिक ऑक्साइड गैस तथा जलवाष्प बनती है। 10.0 ग्राम अमोनिया तथा 20.00 ग्राम ऑक्सीजन द्वारा नाइट्रिक ऑक्साइड की कितनी अधिकतम मात्रा प्राप्त हो सकती है?
निम्नलिखित में से विद्युत-अपघटन से प्राप्त उत्पाद के नाम बताइए-
प्लैटिनम इलेक्ट्रोड के साथ H2SO4 का तनु विलयन
नीचे दिए गए सारणी में मानक विभवों की सहायता से अनुमान लगाइए कि क्या इन अभिकारकों के बीच अभिक्रिया संभव है?
Ag+ तथा Cu(s)
नीचे दिए गए सारणी में मानक विभवों की सहायता से अनुमान लगाइए कि क्या इन अभिकारकों के बीच अभिक्रिया संभव है?
Ag(s) तथा Fe3+(aq)
नीचे दिए गए सारणी में मानक विभवों की सहायता से अनुमान लगाइए कि क्या इन अभिकारकों के बीच अभिक्रिया संभव है?
Br2(aq) तथा Fe2+