मराठी
महाराष्ट्र राज्य शिक्षण मंडळएस.एस.सी (हिंदी माध्यम) इयत्ता १० वी

निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख लिखिए: गाँव की सब्जी मंडी - सब्जियों के कचरे से अस्वच्छता - गायें घूमना - गोबर - Hindi [हिंदी]

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

निम्नलिखित मुद्दों के आधार पर 70 से 80 शब्दों में कहानी लिखकर उसे उचित शीर्षक दीजिए तथा सीख लिखिए:

गाँव की सब्जी मंडी - सब्जियों के कचरे से अस्वच्छता - गायें घूमना - गोबर से अस्वच्छता बढ़ना - एक व्यक्ति - गायों को एक स्थान पर बाँधना - सब्जियों का कचरा इकट्ठा करना - गायों को खिलाना - समस्या दूर होना - गाँव को पुरस्कार प्राप्त होना - सीख। 

लेखन कौशल्य

उत्तर

गाँव की स्वच्छता का संग्राम

रामपुर नाम का एक गाँव था। उस गाँव की सब्जी मंडी में हर दिन सब्जियों के कचरे से अस्वच्छता फैल जाती थी। मंडी के आस-पास की गलियों में सब्जियों के अवशेष जमा हो जाते थे, जिससे न केवल बदबू फैलती थी बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ भी बढ़ने लगी थीं। इसी बीच, गाँव की खुली सड़कों पर आज़ाद घूमती गायें गोबर फैलाती थीं, जिससे गाँव में अस्वच्छता का स्तर और भी अधिक बढ़ गया था।

एक सजग व्यक्ति, कमलेश पाटील ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सुधार के लिए ठान लिया। उन्होंने सबसे पहले गायों को एक निश्चित स्थान पर बाँधने का प्रबंध किया, जिससे वे मंडी के आसपास इधर-उधर न घूम सकें। साथ ही, सब्जियों के कचरे को नियमित अंतराल पर इकट्ठा करके उसे सही तरीके से निस्तारित किया गया। इसके अतिरिक्त, गायों को उसी निर्धारित स्थान पर पौष्टिक भोजन खिलाया जाने लगा, जिससे उनकी गतिविधि नियंत्रित हुई और गोबर का अति उत्सर्जन कम हुआ।

इन व्यवस्थित प्रयासों से गाँव में साफ-सफाई में सुधार आया और जल्द ही गाँव को नगर निगम द्वारा स्वच्छता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गाँव के लोगों में नई ऊर्जा का संचार हुआ और उन्होंने मिलकर गाँव को और भी स्वच्छ बनाने का प्रण लिया।

सीख: सकारात्मक सोच और सामूहिक प्रयास से किसी भी सामाजिक समस्या का समाधान संभव है।

shaalaa.com
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
2024-2025 (March) Official

APPEARS IN

Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×