Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए -
तंत्रीय समन्वयन
टीपा लिहा
उत्तर
- शरीर की विभिन्न क्रियाओं का नियन्त्रण तथा नियमन सूचना प्रसारण तन्त्र द्वारा होता है। इसके अन्तर्गत तंत्रिका तंत्र तथा अन्तःस्रावी तन्त्र आते हैं। तंत्रिकानिर्माण तन्त्रिका कोशिकाओं से होता है।
- ये कोशिकाएँ उत्तेजनशीलता एवं संवाहकता के लिए विशिष्टीकृत होती हैं। ये आवेगों को संवेदांगों से ग्रहण करके केन्द्रीय तन्त्रिका तंत्र तक और केन्द्रीय तन्त्रिका तंत्र द्वारा होने वाली प्रतिक्रियाओं को अपवाहक अंगों तक पहुँचाने का कार्य करती हैं।
- अपवाहक अंगों के अन्तर्गत मुख्यतया पेशियाँ तथा ग्रन्थियाँ आती हैं। केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र उद्दीपनों की व्याख्या, विश्लेषण करके प्रतिक्रियाओं का निर्धारण करता है।
shaalaa.com
तंत्रिकीय तंत्र
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?