Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 50-60 शब्दों में लिखिए:
"मानचित्र पर एक लकीर खींच देने भर से जमीन और जनता बँँट नहीं जाती।" 'नमक' कहानी से उद्धृत कथन का आशय स्पष्ट कीजिए।
स्पष्ट करा
उत्तर
इस कथन का आशय यह है कि सरहदें या सीमाएँ भले ही कागज़ पर या मानचित्र पर खींच दी जाती हैं, लेकिन इससे लोगों के दिलों में बसे भावनात्मक रिश्ते और सांस्कृतिक एकता समाप्त नहीं होती। जमीन का बँटवारा किया जा सकता है, परंतु मनुष्य के आपसी संबंध, उनकी स्मृतियाँ और साझा परंपराएँ बाँटी नहीं जा सकतीं। ‘नमक’ कहानी में यह भावना हिंदुस्तान और पाकिस्तान के बँटवारे के संदर्भ में प्रकट होती है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?