Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 60 शब्दों में दीजिए:
"रेडियो नाटक का लेखन सिनेमा और रंगमंच के लेखन से थोड़ा भिन्न भी है और थोड़ा मुश्किल भी" −कैसे? तर्क सहित उत्तर दीजिए।
लघु उत्तर
उत्तर
रेडियो नाटक का लेखन सिनेमा और रंगमंच से भिन्न और कठिन है क्योंकि इसमें सिनेमा और रंगमंच की तरह रेडियो नाटक में दृश्य (विजुअल्स) नहीं होते, जो इनका सबसे बड़ा अंतर है। रेडियो पूरी तरह से श्रव्य माध्यम है, इसलिए रेडियो नाटक का लेखन सिनेमा और रंगमंच के लेखन से थोड़ा अलग और कठिन होता है। रेडियो नाटक में मंच सज्जा और वस्त्र सज्जा की आवश्यकता नहीं होती, और न ही अभिनेता की चेहरे की भाव-भंगिमाओं का उपयोग किया जाता है। रेडियो नाटक में कहानी होती है, जिसका ढाँचा शुरूआत, मध्य और अंत तक रहता है, लेकिन यह सब केवल आवाज के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?