Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित प्रश्न को ध्यानपुर्वक पढ़कर प्रश्न का लगभग 40 शब्दों में उत्तर दीजिए:
'रेडियो नाटक लेखन, सिनेमा और रंगमंच की कथा लेखन से भिन्न है' कैसे?
लघु उत्तर
उत्तर
रेडियो नाटक का लेखन सिनेमा और रंगमंच के लेखन से थोड़ा भिन्न और कठिन होता है। इसमें संवादों को ध्वनि प्रभावों के माध्यम से व्यक्त किया जाता है। यहाँ मंच सज्जा, वस्त्र सज्जा या अभिनेता के चेहरे की भाव-भंगिमा नहीं होती। नाटक केवल आवाज और ध्वनि प्रभावों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है। मनुष्य की एकाग्रता सीमित होने के कारण, रेडियो नाटक की अवधि सामान्यतः 5 से 30 मिनट होती है, क्योंकि सुनने की एकाग्रता 15 से 30 मिनट तक ही रहती है। इसलिए रेडियो नाटक की अवधि 15-30 मिनट तक रखी जाती है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?