Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित पठित गद्यांश पढ़कर दी गई सूचनाओं के अनुसार कृतियाँ कीजिए-
आज शाम, वह बचपन के अपने कमरे में घुसा। लाईट ऑन की और कोने में रखे बक्से की ओर बढ़ गया। उसके बचपन का साथी उसका प्यार, लकड़ी का बड़ा-सा बकसा। वह जब भी यहाँ आता है, एक बार इस बक्से को खोलकर जरूर देखता है। सहज उसने इसे खोला।'छठी - सातवीं - आठवीं कक्षा के कोर्स की कुछ पुरानी किताबें, ज्योमेट्री बॉक्स, कीलवाले तलवों के फुटबॉल शूज, एन. सी.सी. की एक्स्ट्रा ड्रेस, पुराना फोटो एलबम और भी जाने क्या-क्या। बार-बार देखने पर भी इन चीजों को देखने आने की इच्छा मरती नहीं है। |
(1) संजाल पूर्ण कीजिए- (2)
(2) (i) गद्यांश में शब्द युग्म की जोड़ी लिखिए- ______ (1)
(ii) गद्यांश में प्रयुक्त दो समानार्थी शब्द लिखिए- (1)
______ × ______
(3) बचपन के कुछ अनुभव के बारे में 25 से 30 शब्दों में लिखिए। (2)
थोडक्यात उत्तर
तक्ता
एक शब्द/वाक्यांश उत्तर
उत्तर
(1)
(2) (i) बार-बार
(ii) इच्छा × उत्सुकता
(3) बचपन की यादें बहोत कमाल की हैं। दिन की तपती दुपहरी में छुपकर या बहाने बनाकर आम के बगीचे में चला जाना। दूसरों के खेत के भुद्दे व ईख चोरी करना और शिकायत घर पहुँचने पर मासूमियत के साथ जवाब देना। पुरे दिन मिट्टी में खेलना। पकड़ा-पकड़ी, चुपचुपाई और कही सारे खेल खेलना। सच में वो दिन फिर लौट आते तो कितना अच्छा रहता।
shaalaa.com
अर्जी
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?