Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित रोगों से कौन-से अंग प्रभावित होते हैं -
न्यूमोनिया से प्रभावित अंग
उत्तर
न्यूमोनिया के कारण फेफड़ों में संक्रमण होता है जिससे हवा की थैली में सूजन हो जाती है । इसके लक्षण बुखार, ठंड लगना और साँस लेने में कठिनाई हैं।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
जब आप बीमार होते हैं तो आपको सुपाच्य तथा पोषणयुक्त भोजन करने का परामर्श क्यों दिया जाता है?
निम्न में से कौन सी परिस्थिति में आप बीमार हो सकते हैं? क्यों?
- जब आपकी परीक्षा का समय है?
- जब आप बस तथा रेलगाड़ी में दो दिन तक यात्रा कर चुके है?
- जब आपका मित्र खसरा से पीड़ित है?
निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जीवाणु द्वारा होता है?
निम्नलिखित के दो उदाहरण दीजिए -
संक्रामक रोग
न्यूमोनिया ______ रोग का एक उदाहरण है
वे सजीव जीव जो संक्रामककारक को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक ले जाते हैं उन्हें ______ कहते हैं
निम्नलिखित रोगों से कौन-से अंग प्रभावित होते हैं -
कवक से प्रभावित अंग
बहुत से त्वचा रोग ______ के कारण होते हैं
निम्नलिखित रोगों को संक्रामक तथा असंक्रामक में वर्गीकृत कीजिए -
- एड्स
- तपेदिक
- हैजा
- उच्च रक्तदाब
- हृदय रोग
- न्यूमोनिया
- कैंसर
वेक्टरों से फैलने वाले तीन रोगों के नाम लिखिए।