Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित से संबंधित प्रक्रम का नाम दीजिए -
रेत तथा जल के मिश्रण को कुछ समय के लिए अविक्षुब्ध अवस्था में छोड़ने पर रेत तली पर बैठ जाती है।
एक शब्द/वाक्यांश उत्तर
उत्तर
अवसादन
shaalaa.com
पृथक्करण की विधियाँ - क्रोमैटोग्राफी प्रक्रिया
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित को पृथक् करने के लिए आप किन विधि को अपनाएँगे?
पुष्प की पंखुड़ियों के निचोड़ से विभिन्न रंजकों को पृथक् करने में।
स्याही को निर्मित करने वाले रंजकों के एक मिश्रण को एक बालक पृथक करना चाहता है। उसने छन्ना पत्र पर स्याही से एक पंक्ति चिह्नित की तथा जल युक्त काँच के गिलास में छन्ना पत्र को चित्र में दर्शाए अनुसार रखा। छन्ना पत्र के शीर्ष के निकट जल पहुँचने पर छन्ना पत्र को बाहर निकाला।
- आप क्या देखने की आशा करते हैं? यदि स्याही तीन भिन्न रंगीन यौगिक रखती है।
- बालक द्वारा प्रयोग में ली गई तकनीक का नाम दीजिए।
- इस तकनीक का एक अन्य अनुप्रयोग दीजिए।