Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित वाक्यों में संयुक्त वाक्य का उदाहरण है:
पर्याय
देखते-देखते रास्ते वीरान, सँकरे और जलेबी की तरह घुमावदार होने लगे थे।
मूर्ति की आँखों पर सरकंडे से बना एक छोटा-सा चश्मा रखा हुआ था।
किसी स्थानीय कलाकार को ही यह अवसर देने का निर्णय लिया गया।
हालदार साहब पान के पैसे चुकाकर जीप में बैठे और चले गए।
MCQ
व्याकरण
उत्तर
हालदार साहब पान के पैसे चुकाकर जीप में बैठे और चले गए।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?