Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित विषय पर लगभग 100 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए:
मेरी जीप के सामने अचानक शेर आ गया
उत्तर
एक रोमांचक जंगल सफारी पर, हम घने जंगलों के बीच से कच्चे रास्तों पर आगे बढ़े। चारों तरफ सन्नाटा था; केवल पत्तों की सरसराहट और कुछ पक्षियों की चहचहाहट सुनाई दे रही थी। मैं कुछ जंगली जानवरों को देखने की उम्मीद में जीप में बैठ गया। ड्राइवर ने हमें धीरे से बताया कि हम शेरों के इलाके में आ गए हैं और सावधानी बरतना ज़रूरी है।
अचानक, झाड़ियों से एक विशाल शेर निकलकर हमारी जीप के सामने खड़ा हो गया। उसकी उपस्थिति इतनी भयानक थी कि मैं एक पल के लिए भौंचक्का रह गया। उसका सुनहरा शरीर और चमकती आँखें हमें घूर रही थीं। ड्राइवर ने तुरंत जीप रोकी और हमें स्थिर रहने का संकेत दिया। किसी ने हिलने की हिम्मत नहीं की, मानो समय रुक गया हो।
शेर कुछ क्षणों के लिए वहीं खड़ा रहा, हमारी हिम्मत की परीक्षा ले रहा था। हम सबने अपनी साँस रोक ली। फिर उसने एक हल्की दहाड़ के साथ अपना सिर घुमाया और धीरे-धीरे जंगल की ओर चल दिया, मानो हमारी मौजूदगी को अनदेखा कर रहा हो।
उस पल ने मुझे सिखाया कि प्रकृति में हर अनुभव अप्रत्याशित और रोमांचक होता है। यह घटना मेरे लिए एक यादगार पल बन गई, जो मुझे हमेशा याद दिलाती रहेगी कि जंगल में हर पल धैर्य और संयम रखना कितना जरूरी है।
Notes
विषयवस्तु: 3 अंक
भाषा: 1 अंक
प्रस्तुति: 1 अंक