Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित व्यक्ति द्वारा देय आयकर की गणना कीजिए।
कु. वर्षा (आयु 26 वर्ष) इनका कर योग्य आय 2,30,000 रुपये है।
उत्तर
कर योग्य आय = 2,30,000 रुपये आयु = 26 वर्ष
मिस वर्षा की सालाना आय 2,50,000 रुपये से भी कम है।
इसलिए, मिस वर्षा को आयकर नहीं देना होगा।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
श्री करतारसिंह (आयु 48 वर्ष) प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं। यात्रा भत्ता (प्रवास भत्ता) छोड़कर उनका मासिक वेतन 42,000 रुपये है। वे भविष्य निर्वाह निधि खाते में प्रतिमाह 3000 रुपये जमा करते हैं। उन्होंने 15,000 रुपयों का राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र लिया है और उन्होंने 12000 रुपये का दान प्रधानमंत्री सहायता कोष को दिया है उनके आयकर की गणना कीजिए।
निम्नलिखित व्यक्ति द्वारा देय आयकर की गणना कीजिए।
श्री कदम की आयु 35 वर्ष और उनकी कर योग्य आय 13,35,000 रुपये है।
निम्नलिखित व्यक्ति द्वारा देय आयकर की गणना कीजिए।
श्री खान की आयु 65 वर्ष है और उनकी कर योग्य आय 4,50,000 रुपये है।