Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित यौगिक को नाभिकरागी योगज अभिक्रिया में उसकी बढ़ती हुई अभिक्रियाशीलता के क्रम में व्यवस्थित कीजिए –
बेन्जैल्डिहाइड, p-टॉलूऐल्डिहाइड, p-नाइट्रोबेन्जैल्डिहाइड, ऐसीटोफीनोन
[संकेत: त्रिविम प्रभाव व इलेक्ट्रॉनिक प्रभाव को ध्यान में रखें।]
उत्तर

- +I प्रभाव कीटोन में एल्डिहाइड की तुलना में अधिक होता है। इसलिए, नाभिकरागी योगज अभिक्रियाओं में ऐसीटोफीनोन सबसे कम अभिक्रियाशील होता है।
- ऐल्डिहाइड्स में, +I प्रभाव p-टॉलूऐल्डिहाइड में सबसे अधिक होता है क्योंकि इसमें इलेक्ट्रॉन दाता −CH3 समूह होता है, जबकि p-नाइट्रोबेन्जैल्डिहाइड में यह सबसे कम होता है क्योंकि इसमें इलेक्ट्रॉन आकर्षित करने वाला −NO2 समूह होता है।
- अतः, दिए गए यौगिकों की अभिक्रियाशीलता की बढ़ती हुई क्रम इस प्रकार है:
ऐसीटोफीनोन < p-टॉलूऐल्डिहाइड < बेन्जैल्डिहाइड < p-नाइट्रोबेन्जैल्डिहाइड
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
निम्नलिखित अभिक्रिया का उत्पाद पहचानिए –
निम्नलिखित पद (शब्द) से आप क्या समझते हैं? निम्नलिखित पद का एक उदाहरण दीजिए।
सेमीकार्बेजोन
निम्नलिखित पद (शब्द) से आप क्या समझते हैं? निम्नलिखित पद का एक उदाहरण दीजिए।
हेमीऐसीटेल
निम्नलिखित पद (शब्द) से आप क्या समझते हैं? निम्नलिखित पद का एक उदाहरण दीजिए।
2, 4-DNP व्युत्पन्न
साइक्लोहेक्सेनकार्बोल्डिहाइड की निम्नलिखित अभिकर्मकों के साथ अभिक्रिया से बनने वाले उत्पादों को पहचानिए-
PhMgBr एवं तत्पश्चात् H3O+
साइक्लोहेक्सेनकार्बोल्डिहाइड की निम्नलिखित अभिकर्मकों के साथ अभिक्रिया से बनने वाले उत्पादों को पहचानिए-
सेमीकार्बेज़ाइड एवं दुर्बल अम्ल
साइक्लोहेक्सेनकार्बोल्डिहाइड की निम्नलिखित अभिकर्मकों के साथ अभिक्रिया से बनने वाले उत्पाद को पहचानिए -
एथेनॉल का आधिक्य तथा अम्ल
निम्नलिखित यौगिकों को उनसे संबंधित (कोष्ठक में दिए गए) गुणधर्म के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए-
ऐसीटैल्डिहाइड, ऐसीटोन, डाइ-तृतीयक-ब्यूटिलकीटोन, मेथिल तृतीयक-ब्यूटिलकीटोन (HCN के प्रति अभिक्रियाशीलता)
आप निम्नलिखित रूपांतरण को अधिकतम दो चरणों में किस प्रकार से संपन्न करेंगे?
ब्रोमोबेन्ज़ीन से 1-फ़ेनिलएथेनॉल
निम्नलिखित संश्लेषण में छूटे हुए प्रारंभिक पदार्थ, अभिकर्मक अथवा उत्पाद को लिखकर पूर्ण कीजिए –