Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निर्धारित गद्य पाठ के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए:
कैप्टन के प्रति पानवाले ने क्या व्यंग्यात्मक टिप्पणी की थी? इस व्यंग्यात्मक टिप्पणी पर आप अपनी प्रतिक्रिया लिखिए।
लघु उत्तर
उत्तर
कैप्टन के प्रति पानवाले ने टिप्पणी की थी 'वो लँगड़ा क्या जाएगा फ़ौज में। पागल है पागल है पागल !'-
- उसकी यह टिप्पणी व्यंग्य भाव से परिपूर्ण है।
- नैतिक मूल्यों के विरुद्ध है।
- शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण व्यक्ति का उड़ाया गया उपहास है।
- सर्वदा अनुचित ही नहीं अभद्रता का भी प्रतीक है।
- ऐसी टिप्पणी करना अशोभनीय एवं अनुचित व्यवहार को दर्शाता है।
- जबकि ऐसे देश-प्रेमी व्यक्तियों के प्रति हमारा व्यवहार स्नेह, सहयोग एवं
- सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?