Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निर्धारित कविता के आधार पर निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर लगभग 25-30 शब्दों में लिखिए:
'आत्मकथ्य' कविता का रचनाकार अपने जीवन के उज्ज्वल क्षणों-गाथाओं को सबके सामने प्रकट नहीं करना चाहता है। क्यों? कारण सहित स्पष्ट कीजिए।
लघु उत्तर
उत्तर
कविता में 'उज्ज्वल गाथा' शब्द का प्रयोग प्रतीकात्मक रूप से किया गया है, जो कवि की मधुर अंतरंग स्मृतियों का प्रतीक है। अपने जीवन के उज्ज्वल क्षणों और उपलब्धियों को प्रकट नहीं करना चाहता क्योंकि वह दिखावे और बाहरी प्रशंसा से बचना चाहता है। उसका मानना है कि सच्ची सीख और जीवन का वास्तविक अर्थ संघर्षों और कठिनाइयों में छिपा होता है। ये क्षण कवि की सुखद अनुभूतियों के ऐसे व्यक्तिगत पल थे, जिनमें उनके हृदय का प्रेम और अपनत्व प्रकट होता है। कवि अपनी आत्मकथा लिखकर उन सुखद और निजी अनुभूतियों को सार्वजनिक नहीं करना चाहता।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?