Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पालतू प्राणियों के लिए आप क्या करते हैं, विस्तार पूर्वक लिखिए।
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
मेरे पास टॉमी नाम का एक पालतू कुत्ता है। हर शाम मैं उसे पास के बागीचे में टहलाने ले जाता हूँ। उसकी नहाने की प्रक्रिया मैं खुद संभालता हूँ और उसकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी भी मेरी है। जब मैं स्कूल जाता हूँ, तो मेरी माँ उसकी देखभाल करती हैं। टॉमी सबसे ज्यादा मुझसे और फिर मेरी माँ से घुलामिला है। जब भी वह बीमार पड़ता है, हम सभी चिंतित हो जाते हैं और मैं उसके स्वस्थ होने तक उसका ख्याल रखता हूँ। मैं उसके भोजन पर विशेष ध्यान देता हूँ और उसके लिए पौष्टिक आहार खरीदता हूँ। मैं उसे नियमित रूप से जरूरी टीके भी लगवाता हूँ। टॉमी अब हमारे परिवार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।
shaalaa.com
जंगल
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?