Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पानी का विद्युत अपघटन क्या है, इसे विद्युत अग्र अभिक्रिया लिखकर स्पष्ट कीजिए।
टीपा लिहा
उत्तर
अम्लयुक्त अथवा क्षारकयुक्त पानी में से विद्युतधारा प्रवाहित होने पर उसके पृथक्करण के बाद ऋणाग्र पर हाइड्रोजन गैस तथा धनाग्र पर ऑक्सीजन गैस बनती है। इस प्रक्रिया को हम पानी के विद्युत अपघटन के रूप में जानते हैं।
- ऋणाग्र अभिक्रिया: \[\ce{2H2O + 2e- -> H2_{(g)} + 2OH-_{(aq)}}\]
- धनाग्र अभिक्रिया: \[\ce{2H2O -> O2_{(g)} + 4H-_{(aq)} + 4e-}\]
shaalaa.com
पानी का विद्युत अपघटन
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?