Advertisements
Advertisements
प्रश्न
पाठ के आधार पर ५-६ पंक्तियों में उत्तर लिखो:
भरतू और उसके साथी रात देर तक कौन-सा खेल खेलते रहे।
दीर्घउत्तर
उत्तर
भरतू और उसके साथी रात देर तक 'ए, बी, सी' और 'गेंद पकड़ने' का खेल खेलते थे। रमेश उन्हें पढ़ाई में मदद करता था और साथ ही खेल-खेल में पढ़ाई से जुड़ी बातें भी सिखाता था। भरतू को यह सब बहुत अच्छा लगता था। इस तरह वे खेलते-खेलते सीखते भी थे और आनंद भी लेते थे।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?