Advertisements
Advertisements
प्रश्न
pCO2 का ऑक्सीजन के परिवहन में क्या प्रभाव है?
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
- कूपिकाओं में जहाँ pO2 उच्च तथा pCO2 न्यून होता है H+ सांद्रता कम तथा ताप कम होने पर ऑक्सीहीमोग्लोबिन बनता है।
- ऊतकों में, उच्च pCO2 और निम्न pO2 हीमोग्लोबिन से ऑक्सीजन के पृथक्करण में सहायक होते हैं। इसलिए, रक्त में pCO2 की कमी से हीमोग्लोबिन की ऑक्सीजन के प्रति बंधुता बढ़ जाती है।
- इसलिए, ऑक्सीजन को रक्त में ऑक्सीहीमोग्लोबिन के रूप में परिवहन किया जाता है और ऊतकों में ऑक्सीजन इससे अलग हो जाती है।
shaalaa.com
गैसों का परिवहन - ऑक्सीजन का परिवहन
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?