Advertisements
Advertisements
प्रश्न
परिवार के विभिन्न रूप क्या हो सकते हैं?
उत्तर
परिवार एक महत्त्वपूर्ण सामाजिक संस्था है। चाहे वो एकल परिवार हो अथवा विस्तारित, यह कार्य निष्पादन का स्थान है। हाल के दिनों में परिवार की संरचना में काफी परिवर्तन हुए हैं। उदाहरण के तौर पर, सॉफ्टवेयर उद्योग में कार्य कर रहे लोग जब कार्य समय के कारण बच्चों की देखरेख नहीं कर पाते हैं, तो दादा-दादी, नाना-नानी को बच्चों की देखभाल करनी पड़ती है। परिवार का मुखिया स्त्री अथवा पुरुष हो सकते हैं। बेहतर की खोज माता या पिता ही कर सकते हैं। परिवार के गठन की यह संरचना आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक तथा शैक्षिक जैसे बहुत सारे कारकों पर निर्भर करती है।
आज जो हम परिवार की संरचना में परिवर्तन देखते हैं, उसका कारण है :
- समलैंगिक विवाह
- प्रेम विवाह
एकल परिवार- इसमें माता-पिता तथा उनके बच्चे शामिल होते हैं।
विस्तारित परिवार- इसमें एक से अधिक दंपति होते हैं। तथा अकसर दो से अधिक पीढ़ियों के लोग एक साथ रहते हैं। विस्तृत परिवार भारतीय होने का सूचक है।
परिवार के विविध रूप-
- मातृवंशीय-पितृवंशीय (निवास के आधार पर)
- मातृवंशीय तथा पितृवंशीय (उत्तराधिकार के नियमों के आधार पर)
- मातृसत्तात्मक तथा पितृसत्तात्मक (अधिकार के आधार पर)