Advertisements
Advertisements
प्रश्न
प्ररोह का प्रकाश की तरफ वृद्धि करना कहलाता है -
पर्याय
गुरुत्वानुवर्तन
जलोनुवर्तन
रसोनुवर्तन
प्रकाशोनुवर्तन
उत्तर
प्रकाशोनुवर्तन
स्पष्टीकरण -
"फोटो" शब्द का अर्थ है प्रकाश और "ट्रॉपिज़्म" का अर्थ है दिशात्मक गति। शूट प्रकाश के स्रोत की दिशा में बढ़ते हुए प्रकाश के प्रति अनुक्रिया करता है। इसे फोटोट्रोपिज्म कहा जाता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दो तंत्रिका कोशिकाओं (न्यूरॉन) के मध्य अंतर्ग्रथन (सिनेप्स) में क्या होता है?
एक तंत्रिका कोशिका (न्यूरॉन) के कार्यों का वर्णन कीजिए।
मेरुरज्जु आघात में किन संकेतों के आने में व्यवधान होगा?
जंतुओं में नियंत्रण एवं समन्वय के लिए तंत्रिका तथा हॉर्मोन क्रियाविधि की तुलना तथा व्यतिरेक (contrast) कीजिए।
शरीर की भंगिका और संतुलन का नियंत्रण होता है -
इंसुलिन के बारे में गलत कथन चुनिए -
शरीर की अनैच्छिक क्रियाओं का नियंत्रण होता है -
एक चिकित्सक ने किसी व्यक्ति को इंसुलिन का इंजेक्शन लेने की सलाह दी क्योंकि ______
केंद्रीय और परिधीय तंत्रिका तंत्रों के भाग कौन-कौन से हैं? केंद्रीय तंत्रिका तंत्र के भागों की सुरक्षा कैसे होती है?
तंत्रिका तंत्र और हॉर्मोन - तंत्र मिलकर मानवों में नियंत्रण एवं समन्वयन का कार्य संपन्न करते हैंइस कथन को तर्कसंगत सिद्ध कीजिए।