Advertisements
Advertisements
प्रश्न
प्रयोगशाला में नाइट्रोजन कैसे बनाते हैं? संपन्न होने वाली अभिक्रिया के रासायनिक समीकरणों को लिखिए।
टीपा लिहा
उत्तर
प्रयोगशाला में अमोनियम क्लोराइड के सममोलर जलीय विलयन की सोडियम नाइट्राइट के साथ अभिक्रिया से नाइट्रोजन बनाते हैं। इस अभिक्रिया में द्विअपघटन के परिणामस्वरूप अमोनियम नाइट्राइट बनता है जो अस्थायी होने के कारण अपघटित होकर डाइनाइट्रोजन गैस बनाता है।
\[\ce{NH4Cl_{(aq)} + NaNO2_{(aq)} -> NH4NO2_{(aq)} + NaCl_{(aq)}}\]
\[\ce{\underset{{(अमोनियम नाइट्राइट)}}{NH4NO2_{(aq)}} ->[\Delta] \underset{{(डाइनाइट्रोजन गैस)}}{N2_{(g)}} + 2H2O_{(l)}}\]
shaalaa.com
नाइट्रोजन के ऑक्साइड
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?