Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित जानकारी पर आधारित पत्र लेखन कीजिए-
अमेय/अमेया त्रिवेदी, 9, मयूर कॉलोनी, नाशिक से अपने मित्र/सहेली समीर/समीरा पाटील 3/37 आनंद नगर , संगमनेर को उसके जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल न होने का कारण बताते हुए पत्र लिखता/लिखती है।
उत्तर
दिनांक- 10/09/2020
प्रति,
समीर पाटील,
3/37 आनंद नगर,
संगमनेर।
प्रिय मित्र समीर,
आशा है कि तुम और तुम्हारा परिवार कुशल-मंगल से हो। सबसे पहले में क्षमा चाहती हूँ की मैं तुम्हारे जन्मदिन पर उपस्थित न रह सकी। कारण ही वैसा था नहीं तो मैं तुम्हारे जन्मदिन पर ना आँवू ऐसा कभी हो नहीं सकता। माँ की तबियत पिछले पंद्रह दिनों से बहुत ख़राब है। उन्हें मलेरिया हुआ है और डाक्टर ने उन्हें आराम करने के लिए कहा है। तुम तो जानती हो घर में मेरे सिवा है ही कौन जो उनका ध्यान रखे ? माँ को समय पर दवाई और खाना देना पड़ता है। इसलिए मैं नहीं आ पायी। पर मैंने तुम्हारे लिए एक तोहफा जूही के साथ भेजा दिया है। मुझे जरूर बताना की तोहफा कैसा था। अगले जन्मदिन पर अवश्य ही में आ जाऊँगी। नाराज मत होना।
अपने माता-पिता को सादर प्रणाम कहना और प्यारी निशु को ढेर सारा प्यार। शीघ्र मिलेंगे।
तुम्हारी प्रिय सहेली,
अमेया त्रिवेदी
9, मयूर कॉलोनी, नाशिक।