मराठी

पत्थर से 2 उँगली की दूरी पर एक पत्ता बनाओ। बन्दर से 5 माचिस की तीली की दूरी पर एक केला बनाओ। पत्थर से 7 उँगली की दूरी पर एक पतंग बनाओ। - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

  • पत्थर से 2 उँगली की दूरी पर एक पत्ता बनाओ।
  • बन्दर से 5 माचिस की तीली की दूरी पर एक केला बनाओ।
  • पत्थर से 7 उँगली की दूरी पर एक पतंग बनाओ।
  • पतंग से 3 माचिस की तीलियों की दूरी पर बादल बनाओ।
  • केले से 4 उँगली की दूरी पर एक चिड़िया बनाओ।

इस पन्ने पर अपना चित्र कहीं भी बनाओ और पता करो कि तुम बंदर की नाक से कितनी दूर हो। 

एका वाक्यात उत्तर

उत्तर

विद्यार्थी स्वयं दिए गए निर्देश के अनुसार पन्ने पर चित्र खींचे और पता करे की आप बंदर की नाक से कितनी दूर है।

shaalaa.com
सबसे लंबा कदम
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 13: सबसे लंबा कदम - सबसे लंबा कदम [पृष्ठ १०९]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 2
पाठ 13 सबसे लंबा कदम
सबसे लंबा कदम | Q 1 | पृष्ठ १०९

संबंधित प्रश्‍न

वे खेलने लगे।

 कितनी हैरानी की बात है कि अंत में, हाथी जीता।

  • क्या तुम बता सकते हो हाथी क्यों जीता ?
  • कौन सबसे लंबे कदम उठाता है ?
  • इस कहानी को नाटक के रूप में खेलो। 

तीन-चार दोस्तों का एक समूह बनाओ। लाइन खींचकर यह पता लगाओ कि किसके कदम सबसे लंबे हैं?


दूरी पता करो -

(क) अपनी कक्षा के दरवाज़े तथा किसी खिड़की के बीच।

(ख) ब्लैकबोर्ड और जहाँ तुम बैठे हो।


रजत कुछ चीजों की लंबाई अपने हाथ (बित्ते) से नापकर पता करना चाहता है।

चित्र में उन चीज़ों को दिखाया गया है।

  • क्या वह इन सभी चीज़ों की लंबाई हाथ से नाप सकता है ?
  • तुम्हारे आस-पास कौन-सी चीज़ें ऐसी हैं जिनकी लंबाई एक बित्ते से कम है? नाम बताओ।
  • इन चीजों की लंबाई नापने के लिए आप किन चीज़ों का प्रयोग करेंगे ?

मिट्टी से अपना-अपना एक घर बनाओ।देखो किसका घर ज़्यादा ऊँचा है।अपने घर की ऊँचाई जानने के लिए तुम अपनी उँगलियों का इस्तेमाल कर सकते हो।

  • किसने  सबसे  बड़ा  मिट्टी  का  घर  बनाया ?
  • किसका  मिट्टी  का  घर  सबसे  छोटा  है ?

इस चित्र में दो नारियल के पेड़ दिखाए गए हैं।इनमें सबसे बड़ा पेड़ 6 मीटर ऊँचा है।देखकर बताओ कि दूसरा नारियल का पेड़ कितना ऊँचा है ?


नीचे लिखी चीजों की लंबाई या ऊँचाई का अंदाज़ा लगाओ। उन चीजों के असली माप से अपने उत्तर को जाँचो।

वस्तु का नाम

मेरा अंदाज़ा

मेरा परिणाम

गिलास

______ उँगलियाँ ______ उँगलियाँ

बाल्टी

______ बित्ता ______ बित्ता

तुम्हारा हाथ

______ माचिस की तीली ______ माचिस की तीली

शिक्षक की मेज़

______ बित्ता ______ बित्ता

तुम्हारी नाक 

______ उँगली ______ उँगली

पानी की बोतल

______ उंगलियाँ ______ उंगलियाँ

तुम्हारे बाल

______ बित्ता ______ बित्ता

  1. उँगलियों से चुहे तथा दूध के बींच की दूरी का पता लगाओ। _______ उंगलियाँ
  2. बिल्ली चूहे से कितनी दूर है? _____ उँगलियाँ
  3. बिल्ली दूध से कितनी दूर है? _____ उँगलियाँ
  4. बिल्ली सबसे पहले किसके पास पहुँचेगी - चूहे या दूध के कटोरे के पास?
  5. क्या चूहा अपने आपको बचा सकता है? कैसे?
  6. इस चित्र के आधार पर कहानी सुनाओ?
  7. चूहे की पूँछ कितनी लंबी है? _____ उँगलियाँ
  8. लंबी मूंछे किसकी हैं? चूहे या बिल्ली की?

संजू और उसके दोस्त यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उनके शरीर के विभिन्न भाग कितने लंबे हैं। उन्होंने यह पता लगाया - 

(क) जो उन्होंने कहा, क्या तुम भी वैसा ही मानते हो ?

(ख) पता करो तुम्हारे कितने दोस्तों का

(1) एक बित्ता लंबा मुँह है। _____

(2) पैर के बराबर हाथ हैं। _____ 

(3) चार उँगल चौड़ा माथा है। _____

(ग) तुम अपनी उँगलियों से अपने शरीर के दूसरे भागों को नापो और उनके माप को लिखो।

(1) तुम्हारी नाक _____ उँगलियाँ

(2) तुम्हारे कान _____ उँगलियाँ 


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×