Advertisements
Advertisements
प्रश्न
रासायनिक अभिक्रिया की दर को प्रभावित करने वाले किसी एक घटक को स्पष्ट कीजिये।
उत्तर
पोटैशिअम क्लोरेट (KClO3) को गर्म करने पर उसका अपघटन मंदगति से होता है।
\[\ce{2KClO3 ->2KCl + 3O2}\] .....(19)
कणों का आकार छोटा करके और अभिक्रिया का तापमान बढ़ाने पर भी उपर्युक्त अभिक्रिया की दर नही बढ़ती परंतु मैग्नीज डायआक्साइड (MnO2) की उपस्थिती में KClO3 का शीघ्र गति से अपघटन होकर O2 गैस मुक्त होती है इस अभिक्रिया में, MnO2 में किसी भी प्रकार का रासायनिक परिवर्तन नही होता।
वे पदार्थजिनकी उपस्थिती मात्र से रासायनिक अभिक्रिया की दर परिवर्तित होती है परंतु उस पदार्थ में किसी प्रकार का रासायनिक परिवर्तन नहीं होता ऐसे पदार्थ काे उत्प्रेरक कहते हैं।
हायड्रोजन पॅराक्साइड का विघटन होकर पानी व आक्सीजन निर्माण होने की अभिक्रिया (समीकरण 17) कमरे के तापमान पर मंद गति से होती है परंतु यही अभिक्रिया मैग्नीज डायऑक्साइड (MnO2) का चूर्ण लेने पर तीव्र गती से होती है ।