Advertisements
Advertisements
प्रश्न
"रात का चौकीदार" पाठ का रचना बोध लिखिए।
उत्तर
प्रस्तुत पाठ में, लेखक ने 'चौकीदार' पेशे के माध्यम से न सिर्फ इस पेशे से जुड़े लोगों की ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा को उजागर किया है, बल्कि उनकी बात करते हुए कुछ लोगों की मुफ्तखोरी का भी चित्रण किया है और इसके जरिए समाज को जागरूक करने की कोशिश की है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
संजाल:
चौकीदार द्वारा पैसे न देने वाले घरों की भी रखवाली करने का कारण -
चौकीदार की असुरक्षा का कारण -
नीचे दिए गए अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए। इसी प्रकार के अन्य पाँच शब्द बनाकर अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए:
रातों में सड़क पर लाठी ठोंकते, सीटी बजाकर पहरा देने वाला - ______
घटना के अनुसार वाक्यों का उचित क्रम लगाकर लिखिए:
(त) ऐसा पहले मेरे साथ हो चुका है साब जी।
(थ) जैसी आप की इच्छा साब जी।
(द) रात में अकेले घूमते तुम्हें डर नहीं लगता।
‘लूट-डकैती करने वालों ने चौकीदार से मारपीट की’ यह समाचार पढ़कर मन में आए विचार लिखिए।
नीचे दिए गए अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए। इसी प्रकार के अन्य पाँच शब्द बनाकर अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए:
अपनी जिम्मेदारियाँ तथा कर्तव्य निभाने वाला - ______ - (छ) जिम्मेदार/कर्तव्यनिष्ठ