Advertisements
Advertisements
प्रश्न
रंध्रीतंत्र क्या है?
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
- रन्ध्र ऐसी रचनाएँ हैं, जो पत्तियों की बाह्यत्वचा पर पाये जाते हैं। रन्ध्र वाष्पोत्सर्जन तथा गैसों के विनिमय को नियमित करते हैं। प्रत्येक रन्ध्र में सेम के आकार की दो कोशिकाएँ होती हैं जिन्हें द्वार कोशिकाएँ कहते हैं।
- एकबीजपत्री पौधों में द्वार कोशिकाएँ डम्बलाकार होती हैं। द्वार कोशिका की बाहरी भित्ति पतली तथा आन्तरिक भित्ति मोटी होती है।
- द्वार कोशिकाओं में क्लोरोप्लास्ट होता है और यह रन्ध्र के खुलने तथा बंद होने के क्रम को नियमित करता है। कभी-कभी कुछ बाह्यत्वचीय कोशिकाएँ भी रन्ध्र के साथ लगी रहती हैं, इन्हें उप कोशिकाएँ कहते हैं। रन्ध्रीय छिद्र, द्वारकोशिका तथा सहायक कोशिकाएँ मिलकर रन्ध्री तन्त्र का निर्माण करती हैं।
shaalaa.com
ऊतक तंत्र - बाह्य त्वचीय ऊतक तंत्र
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?