Advertisements
Advertisements
प्रश्न
'रोकड़ के अलावा प्रतिफ़ल हेतु ऋणपत्र का निर्गम' से क्या तात्पर्य है?
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
कभी-कभी कंपनी विक्रेताओं से परिसंपत्तियाँ खरीदती है और रोकड़ भुगतान करने की अपेक्षा प्रतिफल के लिए ऋणपत्र जारी कर देती है। इस प्रकार के ऋणपत्र निर्गमन को रोकड़ के अतिरिक्त अन्य प्रतिफ़ल पर निर्मित ऋणपत्र कहते हैं। इन मामलों में ऋणपत्र के सममूल्य पर या प्रीमियम राशि पर या बट्टे पर जारी किए जा सकते हैं।
shaalaa.com
रोकड़ के अतिरिक्त अन्य प्रतिफल पर ॠणपत्रों का निर्गम
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
पूँजी आरक्षित क्या है?
निम्न की रोजनामचा प्रविष्टियाँ दें-
- एक 100 रू. के ऋणपत्र को 95 रु. में जारी किया गया।
- एक ऋणपत्र को 95 रु. के निर्गम किया गया जिसका मोचन 105 रू. हुआ।
- एक ऋणपत्र 100 रु. में निर्गमित हुआ तथा 105 रू. में परिशोधित हुआ। उपर्युक्त प्रत्येक मामले में ऋणपत्र का अंकित मूल्य 100 रु. था।