मराठी

रूपेश/रूपा संघवी, महात्मा गांधी नगर, महात्मा गांधी मार्ग, औरंगाबाद से पत्र लिखकर 'असीसी हाई-स्कूल, औरंगाबाद के प्रधानाध्यापक से एक सप्ताह के अवकाश की माँग करता है/करती है। -

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

रूपेश/रूपा संघवी, महात्मा गांधी नगर, महात्मा गांधी मार्ग, औरंगाबाद से पत्र लिखकर सेंट फ्रांसिस डि 'असीसी हाई-स्कूल, औरंगाबाद के प्रधानाध्यापक से एक सप्ताह के अवकाश की माँग करता है/करती है।

दीर्घउत्तर

उत्तर

रूपेश संघवी,
महात्मा गांधी नगर,
महात्मा गांधी मार्ग,
औरंगाबाद।

20 सितंबर 2021
सेवा में,
माननीय प्रधानाध्यापक जी,
सेंट फ्रांसिस डि' असीसी हाई-स्कूल,
औरंगाबाद।

विषय - एक सप्ताह के अवकाश की माँग करने हेतु। 

महोदय,

मैं आपके विद्यालय का कक्षा ग्यारहवीं का छात्र हूँ। अगले सप्ताह मेरे बड़े भाई का विवाह सम्पन्न होने वाला है। इस शुभ अवसर पर कार्य संपादन में मेरे पिताजी को सहयोग देने वाला मेरे अलावा और कोई नहीं है। उनके कार्यों में सहयोग देने के लिए मुझे उनके साथ रहना आवश्यक है। जिस कारण दिनांक 22-09-2020 से 28-09-2020 तक मैं अपने कक्षा में अनुपस्थित रहूँगा। 

अतः श्रीमान से अनुरोध है कि इस अवधि के अवकाश की स्वीकृति प्रदान करने की कृपा करें। इस कृपा के लिए मैं आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी छात्र
रूपेश संघवी
कक्षा- ग्यारहवीं।

shaalaa.com
पत्रलेखन
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×