Advertisements
Advertisements
प्रश्न
सौर कुकर में समतल दर्पण तथा काँच की शीट की क्या भूमिका है?
उत्तर
समतल दर्पण सूर्य के प्रकाश को सौर कुकर में परावर्तित कर देता है जिससे सौर कुकर में सूर्य के प्रकाश की तीव्रता बढ़ जाती है। कांच की शीट सौर कुकर में सूरज की रोशनी को रोके रखने में मदद करती है जिससे कुकर के अंदर का तापमान बढ़ जाता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
सौर कूकर के लिए कौन-सा दर्पण अवतल, उत्तल, अथवा समतल सर्वाधिक उपयुक्त है?
गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते-
ऊर्जा स्रोतों का वर्गीकरण निम्नलिखित वर्गों में किस आधार पर करेंगे-
(a) नवीकरणीय तथा अनवीकरणीय
(b) समाप्य तथा अक्षय
क्या (a) तथा (b) के विकल्प समान हैं?
सौर कुकर का उपयोग करने के क्या लाभ तथा हानियाँ हैं? क्या ऐसे भी क्षेत्र हैं जहाँ सौर कुकरों की सीमित उपयोगिता है?
ऊर्जा के निम्नलिखित रूपों में से किसकी साज-सज्जा और उपयोग की प्रक्रिया में सबसे कम पर्यावरणीय प्रदूषण होता है?
सौर कुकर का कौन-सा भाग पौधघर प्रभाव के लिए उत्तरदायी है?
सौर कुकर में समतल दर्पण तथा काँच की शीट की क्या भूमिका है?
सौर सेल के तीन लाभ लिखिए।
सौर ऊर्जा को कैसे काम में लाया जा सकता है? सौर ऊर्जा के उपयोग की कोई दो सीमाएँ लिखिएइन सीमाओं पर कैसे पार पाया जा सकता है?