Advertisements
Advertisements
प्रश्न
सभी पतंगे सम चतुर्भुज होती है।
पर्याय
सत्य
असत्य
उत्तर
यह कथन असत्य है।
स्पष्टीकरण:
नहीं, क्योंकि पतंग में क्रमागत भुजाओं के केवल दो जोड़े बराबर होते हैं जबकि समचतुर्भुज में सभी भुजाओं की लंबाई समान होती है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
सभी सम चतुर्भुज पतंगे होते है।
निम्न में से किसके लिए, विकर्ण परस्पर समद्विभाजित करते हैं?
निम्न में से किस आकृति में, विकर्ण परस्पर लंब होते हैं?
निम्न में से कौन-सी आकृति नीचे लिखे गुण को संतुष्ट करती है?
“इसमें बराबर आसन्न भुजाओं के दो युग्म हैं।”
निम्न में से किस में पतंग और समांतर चतुर्भुज के सभी गुण हैं?
यदि किसी चतुर्भुज का केवल एक विकर्ण ही दूसरे विकर्ण को समद्विभाजित करे, तो वह चतुर्भुज एक ______ होता है।
एक पतंग एक उत्तल चतुर्भुज नहीं है।
प्रत्येक पतंग एक समांतर चतुर्भुज है।
किसी शहर का एक खेल का मैदान पतंग के आकार का है। इसका परिमाप 106 मी है। इसकी एक भुजा 23 मी है, तो अन्य तीनों भुजाओं की लंबाइयाँ कितनी-कितनी हैं?
नीचे दिये गये पतंग WEAR में, ∠WEA = 70∘ और ∠ARW = 80∘ है। शेष दोनों कोणों को ज्ञात कीजिए।