मराठी

शान ने १ लीटर दूध दो बोतलों में इस तरह डाला की पहली बोतल में 34 लीटर दूध आया और दूसरी बोतल में 14 दूध आया। दोनों बोतलों में जहाँ तक दूध आया उतने हिस्से में रंग भरो। - Mathematics (गणित)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

शान ने १ लीटर दूध दो बोतलों में इस तरह डाला की पहली बोतल में `3/4` लीटर दूध आया और दूसरी बोतल में `1/4` दूध आया।

  1. दोनों बोतलों में जहाँ तक दूध आया उतने हिस्से में रंग भरो।
  2. हर बोतल में कितना मिलीलीटर दूध है?
थोडक्यात उत्तर

उत्तर


  1. 1 लीटर = 1000 मिलीलीटर
    बोतल में से एक बोतल `1/4` लीटर दूध रखती है।

    अत: दूध की मात्रा = 1000 mL ÷ 4 = 250 मिलीलीटर
    एक और बोतल `3/4` लीटर दूध रखती है।

    अत: दूध की मात्रा = 250 mL × 3 = 750 mL

shaalaa.com
आधा और चौथाई
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 9: आधा और चौथाई - आधा और चौथाई [पृष्ठ १०४]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Math - Magic [Hindi] Class 4
पाठ 9 आधा और चौथाई
आधा और चौथाई | Q 23 | पृष्ठ १०४

संबंधित प्रश्‍न

अगर दो बिल्लियाँ और आ जाएँ और खाना माँगे तो तुम एक चपाती को चारों में बराबर कैसे बाँटोगे?


अब इन तिकोनो से अलग - अलग आकृतियों बनाओ। निचे एक ऐसी आकृति दिखाई गई है।


एक आयत को तुम कितने अलग - अलग तरीकों से चार बराबर भागों में बाँट सकते हो? 5 अलग - अलग तरीके यहाँ बनाकर दिखाओ।

क्या तुम जांच सकते हो की ये बराबर है?


हर हिस्से में अलग - अलग भरो।


कीर्ति बाजार में खरीदारी के लिए जा रही है। उसके पास केवल 20 रुपये है। क्या वह सूचि में लिखी सभी चीजे खरीद सकती है?


इस भाव - सूचीको देखकर तुम खुद दो प्रश्न और बनाओ।


पूरे का कितना भाग रँगा हुआ है? हरेक आकृति के निचे लिखो।

______ ______

हर आकृति के उतने भाग में रंग भरो जितना उसके निचे लिखा है।

`1/2` `3/4` `3/4` `1/4` `1/2` `3/4` 

अपने मीटर स्केल के सहारे एक मीटर लंबी रस्सी काटो। इस पर `1/2` मीटर , '1/4' मीटर और `3/4` मीटर पर निशान लगाओ।


अपनी रस्सी की सहायता से जमीन पर `1/2` मीटर लंबी रेखा खींचो। यह रेखा कितनी सेंटीमीटर लंबी है?


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×