Advertisements
Advertisements
प्रश्न
शेर ने बित्तो को राक्षसी समझ लिया। वह खेत में नहीं जाना चाहता था पर भेड़िए के समझाने पर वह राज़ी हो गया। सोचो, शेर और भेड़िए के बीच क्या बातचीत हुई होगी?
शेर - भेड़िए, तुम क्यों हँस रहे हो?
भेड़िया - महाराज, वह तो ____________
शेर - नहीं नहीं। वह सचमुच राक्षसी थी।
भेड़िया - मैंने अपनी आँखों से देखा है महाराज। वह ______
_________________________________________
शेर - ______________________________________
भेड़िया - ____________________________________
शेर - ठीक है _________________________________।
उत्तर
शेर - भेड़िए, तुम क्यों हँस रहे हो?
भेड़िया - महाराज, वह तो एक औरत थी।
शेर - नहीं नहीं। वह सचमुच राक्षसी थी।
भेड़िया - मैंने अपनी आँखों से देखा है महाराज। वह तो बित्तो नामक एक
औरत थी, जिसे आपने राक्षसी समझ लिया।
शेर - तुम सच कह रहे हो?
भेड़िया - हाँ, महाराज मैं ठीक कह रहा हूँ। आप मेरे साथ चलें।
शेर - ठीक है लेकिन तुम अपनी पूँछ मेरी पूँछ से बाँध लो।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
शेर ने बित्तो को राक्षसी क्यों समझ लिया?
बैल की जान कैसे बच गई?
नीचे कुछ शब्दों के नीचे रेखा खिंची हुई है। उन्हें ध्यान में रखते हुए नीचे लिखे वाक्य को अपने शब्दों में लिखो।
बित्तो घोड़े पर सवार हो गई।
नीचे कुछ शब्दों के नीचे रेखा खिंची हुई है। उन्हें ध्यान में रखते हुए नीचे लिखे वाक्य को अपने शब्दों में लिखो।
तुम घर की गाय को शेर के हवाले कर रहे थे।
नीचे कुछ शब्दों के नीचे रेखा खिंची हुई है। उन्हें ध्यान में रखते हुए नीचे लिखे वाक्य को अपने शब्दों में लिखो।
अगर बैल आपके हाथ न आए तो मेरा नाम भेड़िया नहीं।
शेर किसान के पास कितनी बार गया था? कहानी देखे बिना बताओ।
मेरी छत पर मोर आया।
मेरी छत पर मोरनी आई।
मोर-मोरनी की तरह नीचे लिखे शब्द का भी रूप बदलो।
बच्चा - ______
मेरी छत पर मोर आया।
मेरी छत पर मोरनी आई।
मोर-मोरनी की तरह नीचे लिखे शब्द का भी रूप बदलो।
घोड़ा - ______
मेरी छत पर मोर आया।
मेरी छत पर मोरनी आई।
मोर-मोरनी की तरह नीचे लिखे शब्द का भी रूप बदलो।
मछुआरा - ______
भेड़िए ने शेर को भोले महाराज क्यों कहा? क्या शेर सचमुच भोला था?
शेर ने भेड़िए की पूँछ के साथ अपनी पूँछ क्यों बाँध ली?
बित्तो की हिम्मत तुम्हें कैसी लगी? अगर तुम बित्तो की जगह होतीं तो शेर से कैसे निपटतीं?
कहानी में तुमने दराँती का चित्र देखा। नीचे ऐसा ही कुछ और औज़ार का चित्र दिया गया हैं। उसे पहचानो और विकल्प में दिए शब्दों में से सही शब्द ढूँढ़कर लिखो।
_____________________
कहानी में तुमने दराँती का चित्र देखा। नीचे ऐसा ही कुछ और औज़ार का चित्र दिया गया हैं। उसे पहचानो और विकल्प में दिए शब्दों में से सही शब्द ढूँढ़कर लिखो।
_______________________
शेर ने किसान से कहा – अपना बैल मुझे दे दो वरना मैं तुझे खा जाऊँगा।
वरना शब्द का इस्तेमाल करते हुए तुम भी तीन वाक्य बनाओ।
शेर और घोड़े में कई अतंर होते हैं।
ध्यान से सोचकर नीचे लिखो।
शेर | घोड़ा | |
खाना | ____________ | ____________ |
घर | ____________ | ____________ |
रंग | ____________ | ____________ |
आदतें | ____________ | ____________ |