Advertisements
Advertisements
प्रश्न
श्रीमती देसाई ने 100 रूपये अंकित मूल्य के शेयर्स, बाजार मूल्य 50 रूपये होने पर बिक्री की तब उन्हें 4988.20 रूपये प्राप्त हुए। दलाली का दर 0.2% तथा दलाली पर जीएसटी की दर 18% हो, तो उन्होंने कितने शेयर्स बिक्री की? ज्ञात कीजिए।
उत्तर
बाजार मूल्य ₹ 50 वाला 1 शेयर बेचने पर,
एक शेयर पर दलाली की राशि = बाजार मूल्य × दलाली की दर
= `50 xx 0.2/100`
= `0.2/2`
= ₹ 0.1
दलाली का GST = दलाली × GST की दर
= `0.1 xx 18/100`
= `1.8/100`
= ₹ 0.018
∴ एक शेयर का विक्रय मूल्य = बाजार मूल्य − (दलाली + दलाली पर GST)
= 50 − (0.1 + 0.018)
= 50 − 0.118
= ₹ 49.882
∴ 1 शेयर बेचने पर ₹ 49.882 प्राप्त होंगे।
∴ बेचे गए शेयरों की संख्या = `("प्राप्त कुल राशि")/("1 शेयर का विक्रय मूल्य")`
= `4988.20/49.882`
= 100
∴ श्रीमती देसाई ने 100 शेयरों की बिक्री की।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
दलाली पर वस्तु सेवा कर की दर _________ है।
शेयर बेचते समय एक शेयर का मूल्य ज्ञात करने के लिए बाजार मूल्य, दलाली तथा GST का __________
श्रीमती मीता अग्रवाल ने 100 रूपये बाजार मूल्य पर 10,200 रूपये के शेयर खरीदे। जिसमें 60 शेयर्स 125 रूपये बाजार मूल्य पर बेचे तथा शेष शेयर्स 90 रूपये बाजार मूल्य पर बेचे प्रत्येक बार 0.1 की दर से दलाली दी। तो इस व्यवहार में उन्हें लाभ हुआ या हानि? कितने रूपये?