Advertisements
Advertisements
प्रश्न
सिख बीबी को देखकर सफ़िया हैरान क्यों रह गई थी? 'नमक' कहानी के संदर्भ में उत्तर दीजिए।
लघु उत्तर
उत्तर
सफ़िया ने जब सिख बीबी को देखा, तो वह हैरान रह गई। बीबी का चेहरा बिल्कुल सफ़िया की माँ जैसा था। वही कद, वही भारी शरीर, वही छोटी-छोटी चमकदार आँखें, जिनमें नेकी, मुहब्बत और रहमदिली की झलक थी। उसका चेहरा एक खुली किताब जैसा प्रतीत हो रहा था। बीबी ने सफ़िया की माँ की तरह वही सफेद मलमल का दुपट्टा पहना था, जो वह मुहर्रम के समय पहनती थीं। इस कारण सफ़िया बार-बार बीबी को बड़े प्यार से देखने लगी। उसकी माँ तो कई साल पहले गुजर चुकी थीं, लेकिन यह महिला उसकी माँ जैसी क्यों लग रही थी? इतनी समानता कैसे हो सकती है?
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?