मराठी

संस्पर्श प्रक्रम द्वारा H2SO4 के उत्पादन का वर्णन कीजिए। - Chemistry (रसायन विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

संस्पर्श प्रक्रम द्वारा H2SO4 के उत्पादन का वर्णन कीजिए।

थोडक्यात उत्तर

उत्तर

सल्फ्यूरिक अम्ल का उत्पादन संस्पर्श प्रक्रम द्वारा तीन चरणों में संपन्न होता है।


                      सल्फ्यूरिक अम्ल के उत्पादन का प्रवाह चित्र

  1. सल्फर अथवा सल्फाइड अयस्कों को वायु में जलाकर सल्फर डाइऑक्साइड का उत्पादन करना।
  2. उत्प्रेरक (V2O5) की उपस्थिति में ऑक्सीजन के साथ अभिक्रिया कराकर SO2 का SO3 में परिवर्तन करना।
  3. SO3 को सल्फ्यूरिक अम्ल में अवशोषित करके ओलियम (H2S2O7) प्राप्त करना।

प्राप्त सल्फर डाइऑक्साइड को धूल के कणों एवं आर्सेनिक यौगिकों जैसी अन्य अशुद्धियों से मुक्त कर शुद्ध कर लिया जाता है।

सल्फ्यूरिक अम्ल के उत्पादन में ऑक्सीजन द्वारा SO2 गैस का V2O5 उत्प्रेरक की उपस्थिति में SO3 प्राप्त करने के लिए उत्प्रेरकी ऑक्सीकरण मूल पद है।

\[\ce{2SO2_{(g)} + O2_{(g)} ⇌[V2O5] 2SO3_{(g)}}\]; ΔrHΘ = − 196.6 kJ mol−1

यह अभिक्रिया ऊष्माक्षेपी तथा उत्क्रमणीय है एवं अग्र अभिक्रिया में आयतन में कमी आती है। अतः कम ताप और उच्च दाब उच्च लब्धि (yield) के लिए उपयुक्त स्थितियाँ हैं, परंतु तापक्रम बहुत कम नहीं होना चाहिए अन्यथा अभिक्रिया की गति धीमी हो जाएगी। सल्फ्यूरिक अम्ल के उत्पादन में प्रयुक्त संयन्त्र का संचालन 2 bar दाब तथा 720 K ताप पर किया जाता है। उत्प्रेरकी परिवर्तक से प्राप्त SO3 गैस, सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल में अवशोषित होकर ओलियम (H2S2O7) बना देती है। जल द्वारा ओलियम का तनुकरण करके वांछित सांद्रता वाला सल्फ्यूरिक अम्ल प्राप्त कर लिया जाता है। प्रक्रम के सतत संचालन तथा लागत में भी कमी लाने के लिए उद्योग में उपर्युक्त दोनों प्रक्रियाएँ साथ-साथ सम्पन्न की जाती हैं।

  • \[\ce{SO3 + H2SO4 -> H2S2O7}\]
  • \[\ce{H2S2O7 + H2O -> 2H2SO4}\]

संस्पर्श विधि द्वारा सल्फ्यूरिक अम्ल की शुद्धता सामान्यतः 96 – 98% होती है।

shaalaa.com
सल्फ्यूरिक अम्ल
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 7: p-ब्लॉक के तत्व - अभ्यास [पृष्ठ २२२]

APPEARS IN

एनसीईआरटी Chemistry [Hindi] Class 12
पाठ 7 p-ब्लॉक के तत्व
अभ्यास | Q 7.21 | पृष्ठ २२२
Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×