Advertisements
Advertisements
प्रश्न
सप्तर्षि एवं शर्मिष्ठा तारामंडल और ध्रुवतारे में क्या संबंध हैं?
सविस्तर उत्तर
उत्तर
सप्तर्षि एवं शर्मिष्ठा तारामंडल और ध्रुवतारे में संबंध:
- सप्तर्षि तारामंडल में सात प्रमुख तारे होते हैं। इसका आकार एक चौखाने के जैसा होता है, जिसकी 'पुंछ' के तीन तारे होते हैं। इस पुंछ की दिशा में देखने से ध्रुवतारा आसानी से पहचाना जा सकता है। सप्तर्षि तारों की सहायता से ही ध्रुवतारे की स्थिति निर्धारित की जाती है।
- शर्मिष्ठा तारामंडल भी ध्रुवतारे के पास स्थित होता है। इस तारामंडल की तीसरी और चौथी तारे की काल्पनिक रेखा ध्रुवतारे की दिशा में इंगित करती है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?