Advertisements
Advertisements
प्रश्न
सत्य है या असत्य कारण सहित बताओ:
अतिवृष्टि के कारण अकाल पड़ता है।
पर्याय
सत्य
असत्य
MCQ
चूक किंवा बरोबर
उत्तर
यह कथन सत्य है।
कारण:
भारी बारिश के कारण किसी क्षेत्र में बाढ़ आ सकती है। इसके कारण उस क्षेत्र की खाद्य फसलें, पौधे आदि बह जाएँगे। साथ ही, उस क्षेत्र की भूमि अपनी उर्वरता खो देगी और उसे पुनः प्राप्त करने में कुछ समय लगेगा। इन कारणों से, क्षेत्र अकाल से प्रभावित होगा। इस प्रकार, हम कह सकते हैं कि भारी बारिश के कारण अकाल पड़ता है।
shaalaa.com
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?