Advertisements
Advertisements
प्रश्न
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्रलेखन कीजिए:
सुनिता/सुनील श्रॉफ 525, जवाहर चौक, गंगाखेड से श्री मुख्याध्यापक, सरस्वती कन्या विद्यालय परभणी की अपनी छोटी बहन को पाँचवी कक्षा में प्रवेश दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र लिखता/लिखती है।
उत्तर
सुनील श्रॉफ,
525, जवाहर चौक,
गंगाखेड।
23 नवंबर 2020
सेवा में,
श्री मुख्याध्यापक,
सरस्वती कन्या विद्यालय,
परभणी।
विषय - छोटी बहन को पाँचवी कक्षा में प्रवेश दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र।
महोदय,
मैं आपके सरस्वती कन्या विद्यालय में कक्षा आठवीं में पढता हूँ। मेरी छोटी बहन कु. श्वेता श्रॉफ पहले रमाबाई रानडे कन्या पाठशाला में चौथी कक्षा तक उत्तीर्ण क्र चुकी है। अब वह आपके विद्यालय में पाँचवी कक्षा में प्रवेश लेने की इच्छुक है। आपका विद्यालय परभणी में बहोत मशहूर हैं। साथ ही साथ कक्षा 10 वीं तक पढ़ने की व्यवस्था है और यहाँ की प्राध्यापक बहोत अच्छे पढाते है। मेरी छोटी बहन को अध्यापन की रूचि के कारण इसी विद्यालय में पढ़ना चाहती है।
कृपया प्रवेश प्रपत्र स्वीकार करने की कृपा करें।
सधन्यवाद !
आपका आज्ञाकारी,
हस्ताक्षर,
सुनील श्रॉफ,
525, जवाहर चौक,
गंगाखेड।