Advertisements
Advertisements
प्रश्न
स्वप्ना ने अपनी रुई कुर्नूल के रूई बाज़ार में न बेचकर व्यापारी को क्यों बेच दी?
थोडक्यात उत्तर
उत्तर
स्वप्ना ने अपनी रूई कुर्नूल के रूई बाज़ार में न बेचकर व्यापारी को निम्न कारणों से बेच दी स्वप्ना ने एक व्यापारी से ऊँची ब्याज दर पर 2500 रुपये कर्ज पर लिए थे। उस समय स्थानीय व्यापारी ने स्वप्ना को एक शर्त मानने के लिए सहमत क्र लिया था। उसने स्वप्ना से वादा करवा लिया था कि वह अपनी साडी रूई उसे ही बेचेगी।
shaalaa.com
कुरनूल में कपास उगाने वाली एक किसान
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?