Advertisements
Advertisements
प्रश्न
तारे क्यों टिमटिमाते हैं?
तारों के टिमटिमाने का कारण क्या है?
कारण सांगा
उत्तर
तारों से आने वाले प्रकाश के वायुमंडलीय अपवर्तन के कारण तारे टिमटिमाते हुए प्रतीत होते हैं। पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करने के बाद तारे के प्रकाश को विभिन्न अपवर्तनांक वाले वायुमंडल से गुजरना होता है, इसलिए प्रकाश का लगातार अपवर्तन होते रहने के कारण प्रकाश की दिशा बदलती रहती है, जिससे तारे टिमटिमाते हुए प्रतीत होते हैं।
shaalaa.com
वायुमंडलीय अपवर्तन का अनुप्रयोग
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
संबंधित प्रश्न
व्याख्या कीजिए कि ग्रह क्यों नहीं टिमटिमाते?
तारों के टिमटिमाने का कारण है : ______
स्वच्छ आकाश नीला प्रतीत होता है, क्योंकि ______
क्या हमें दिखाई देने वाली किसी तारे की स्थिति उसकी सही स्थिति होती है? अपने उत्तर की पुष्टि कीजिए।
वायुमंडल में अपवर्तन किस प्रकार होता है? तारे क्यों टिमटिमाते हैं जबकि ग्रह नहीं टिमटिमाते?