Advertisements
Advertisements
प्रश्न
'ठग-ठाकुरों' से कवि का संकेत किसकी ओर है?
टीपा लिहा
उत्तर
कवि ठग-ठाकुरों शब्द कहकर समाज में व्याप्त धोखेबाज़ लोगों की ओर संकेत कर रहा है। उसके अनुसार इस प्रकार के लोग समाज में फैले हुए हैं। इनका निशाना गरीब किसान और मज़दूर वर्ग हैं। ये उनका लगातार शोषण करते हैं और उनका जीवन नरकीय बनाए हुए हैं। ये सामंती वर्ग के प्रतिनिधि हैं, जिनका उद्देश्य किसानों ओर मज़दूरों का खून चूसना है।
shaalaa.com
गीत गाने दो मुझे
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?