मराठी

ठोस कैल्सियम ऑक्साइड जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया कर कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है तथा साथ में ऊष्मा उत्पन्न होती है इस प्रक्रिया को चू - Science (विज्ञान)

Advertisements
Advertisements

प्रश्न

ठोस कैल्सियम ऑक्साइड जल के साथ तीव्रता से अभिक्रिया कर कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है तथा साथ में ऊष्मा उत्पन्न होती है इस प्रक्रिया को चूने का बुझाना कहते हैं। कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड जल में घुलकर इसका विलयन बनाता है, जिसे चूने का पानी कहते हैं। निम्नलिखित में से कौन-से कथन चूने के बुझाने तथा इसके विलयन बनने के लिए सत्य हैं?

  1. यह एक ऊष्माशोषी अभिक्रिया है
  2. यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
  3. परिणामी विलयन की pH सात से अधिक होगी
  4. परिणामी विलयन की pH सात से कम होगी

पर्याय

  • (i) तथा (ii)

  • (ii) तथा (iii)

  • (i) तथा (iv)

  • (iii) तथा (iv)

MCQ

उत्तर

  1. यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है
  2. परिणामी विलयन की pH सात से अधिक होगी

स्पष्टीकरण -

चूने का बुझाना एक उष्माक्षेपी प्रक्रिया है। चूना (CaO) पानी में घुलकर कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड बनाता है जिसे बुझा हुआ चूना Ca(OH)2 कहते हैं। चूँकि यह एक क्षार है, विलयन का pH सात (7) से अधिक हो जाएगा। 

shaalaa.com
रासायनिक समीकरण
  या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 1: रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण - Exemplar [पृष्ठ ३]

APPEARS IN

एनसीईआरटी एक्झांप्लर Science [Hindi] Class 10
पाठ 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Exemplar | Q 9. | पृष्ठ ३

संबंधित प्रश्‍न

निम्नलिखित रासायनिक अभिक्रिया के लिए संतुलित समीकरण लिखिए:

\[\ce{{हाइड्रोजन} + {क्लोरीन} -> {हाइड्रोजन क्लोराइड}}\]


निम्न कथन को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उसको संतुलित कीजिए।

ऐलुमिनियम सल्फ़ेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड, ऐलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फ़ेट का अवक्षेप देता है।


निम्न रासायनिक समीकरण को संतुलित कीजिए:

\[\ce{BaCl2 + H2SO4 -> BaSO4 + HCl}\]


निम्न अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।

\[\ce{{ऐलुमिनियम} + {कॉपर क्लोराइड} + {ऐलुमिनियम क्लोराइड} + {कॉपर}}\]


जल का विद्युत अपघटन एक अपघटन अभिक्रिया हैजल के विद्युत अपघटन में मुक्त हुई हाइड्रोजन एवं ऑक्सीजन गैस का मोलर अनुपात है ______। 


प्रयोगशाला में ऑक्सीजन गैस बनाने के लिए निम्नलिखित अभिक्रिया प्रयुक्त की जाती है

`2"KClO"_3("s") overset("ऊष्मा")underset("उत्प्रेरक")(->) 2"KCl"("s") + 3"O"_2 ("g")`

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन अभिक्रिया के संदर्भ में सही है? 


निम्नलिखित अभिक्रियाओं में ऑक्सीकारक को पहचानिए।

`3"Fe" + 4"H"_2"O" -> "Fe"_3"O"_4 + 4"H"_2`


पोटैशियम क्लोराइड विलयन को सिल्वर नाइट्रेट मिलाने पर श्वेत पदार्थ बनता है। इससे संबंधित रासायनिक अभिक्रिया दीजिए तथा अभिक्रिया के प्रकार को पहचानिए।


जुगनू रात में क्यों चमकते हैं?


पहले सहसंबंध को विचार में रखकर दूसरा सहसंबंध पूर्ण कीजिये:

CuI2 : भूरा : : AgCl : ______


Share
Notifications

Englishहिंदीमराठी


      Forgot password?
Use app×