Advertisements
Advertisements
प्रश्न
टिप्पणी लिखिए।
आपदा- प्रबंधन प्राधिकरण
उत्तर
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रशासनिक स्तर पर कार्य करता है। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण राष्ट्रीय स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक की आपदाओं के नियंत्रण तथा निवारण का कार्य करता है। आपदा आने पर उस पर नियंत्रण तथा उससे उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निवारण का कार्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किया जाता है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत विभिन्न राज्यों को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों का समावेश होता है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है जबकि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष मुख्यमंत्री होता है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अंतर्गत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, तहसील आपदा प्रबंधन प्राधिकरण तथा गाँव स्तर की समितियाँ कार्य करती हैं।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष जिला अधिकारी होता है। तहसील आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का अध्यक्ष तहसीलदार होता है। इसी प्रकार गाँव स्तर की प्रबंधन समिति का अध्यक्ष गाँव का सरपंच होता है। इस प्रकार जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का कार्य अबाध रुप से चलता रहता हैं। प्रत्येक स्तर पर सामाजिक संस्थाएँ तथा विभिन्न वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान (उदा., मौसम विभाग) सहायता करते रहते हैं।
आपदा प्रबंधन के लिए प्रत्येक जिला अधिकारी उत्तरदायी होता है। प्रत्येक जिला अधिकारी जिले में चल रहे पुनर्वसन के कार्यक्रम का नियंत्रण, समन्वय करता है। इसके अतिरिक्त जिला अधिकारी प्रत्येक पुनर्वसन के कार्यक्रम की योजना बनाता है। इस योजना का क्रियान्वयन तथा समय-समय पर पुनरावलोकन भी जिलाधिकारी द्वारा किया जाता है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
टिप्पणी लिखिए।
आपदा- प्रबंधन कानून, 2005
आपदाओं की घटना के पश्चात जिला आपदा- नियंत्रण केंद्र की भूमिका स्पष्ट कीजिए।
आपदा- प्रबंधन प्राधिकरण संरचनानुसार आपके विद्यालय के संदर्भ में संरचना तैयार कीजिए।
नीचे दिए गए विकल्पों में से उचित शब्द चुनकर परिच्छेद पूर्ण कीजिए:
(दिल्ली, 12, 2005, सैन्य दल, राष्ट्रीय आपदा, निवारण, राज्य आरक्षित दल, 2015)
राष्ट्रीय आपदा प्रतिसाद दल की स्थापना आपदा प्रबंधन कानून, ______ के अनुसार हुई है। इस दल के विभाग सैन्य दल में कार्यरत हैं। संपूर्ण देश में ______ विभाग कार्यरत हैं। इनका मुख्य कार्यालय ______ में स्थित होकर हर राज्य में ______ के माध्यम से कार्यरत है। महाराष्ट्र में केंद्रीय आरक्षित दल के माध्यम से ______ प्रतिसाद दल का कार्य शुरू है। इस दल के जवानों ने देश में आने वाले तूफान, कगार ढहना, इमारत गिरना जैसी अनेक आपदाओं का ______ और रक्षा करने का बड़ा कार्य किया है।