Advertisements
Advertisements
प्रश्न
टिप्पणि लिखो।
बाँस
टीपा लिहा
उत्तर
बाँस पृथ्वी पर सबसे तेजी से बढ़ने वाला लकड़ी जैसा पौधा है, जिसका तना लंबा, सीधा और शाखा रहित होता है। यह अंदर से खोखला होता है, और तेज हवा के बहाव से इसके खोखलेपन के कारण एक विशिष्ट ध्वनि उत्पन्न होती है। इसी वजह से बाँस का उपयोग फूँककर बजाए जाने वाले वाद्य यंत्र बनाने में किया जाता है।
बाँस न केवल घर बनाने में सहायक है, बल्कि भोजन का स्रोत भी है। यह एक ऐसी फसल है, जो सूखे और कीटों के प्रकोप से अप्रभावित रहती है। बाँस अन्य वृक्षों की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक कार्बन डाईऑक्साइड छोड़ता है। इससे कागज, फर्नीचर, जैसे कुर्सी, मेज, चारपाई, टोकरी, तीर, धनुष, और भाले आदि बनाए जाते हैं। इन विविध उपयोगों के कारण बाँस एक अत्यंत उपयोगी वृक्ष है।
shaalaa.com
तत्सत
या प्रश्नात किंवा उत्तरात काही त्रुटी आहे का?
पाठ 8: तत्सत - स्वाध्याय [पृष्ठ ४५]