Advertisements
Advertisements
प्रश्न
“तीतर स्वेटर में फंस गया तो बिशन ने उसे पकड़ लिया और अपने सीने से चिपका लिया”।
ऊपर लिखे वाक्य में ‘उसे’ शब्द का इस्तेमाल ‘तीतर’ के लिए किया गया है। एक ही संज्ञा का बार-बार इस्तेमाल .’ करने की बजाय उसकी जगह पर कुछ खास शब्दों का प्रयोग किया जाता है। ऐसे शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। नीचे लिखे वाक्य में सर्वनाम का ठीक रूप छाँटकर लिखो।
विमल ने ______ अफ़सर को याद दिलाया कि ______ चार बजे बैठक में जाना है। (आप, वह)
उत्तर
विमल ने अपने अफ़सर को याद दिलाया कि उन्हें चार बजे बैठक में जाना है।
APPEARS IN
संबंधित प्रश्न
बिशन घायल तीतर को क्यों बचाना चाहता था?
घायल तीतर अगर तुम्हें मिला होता, तो क्या तुम उसे पालते या अच्छा होने पर छोड़ देते? क्यों?
इस वाक्य को अपने शब्दों में लिखो।
वह इतना तेज़ चल रहा था मानो उसके पंख लग गए हों।
“तीतर स्वेटर में फंस गया तो बिशन ने उसे पकड़ लिया और अपने सीने से चिपका लिया”।
ऊपर लिखे वाक्य में ‘उसे’ शब्द का इस्तेमाल ‘तीतर’ के लिए किया गया है। एक ही संज्ञा का बार-बार इस्तेमाल .’ करने की बजाय उसकी जगह पर कुछ खास शब्दों का प्रयोग किया जाता है। ऐसे शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। नीचे लिखे वाक्य में सर्वनाम का ठीक रूप छाँटकर लिखो।
सेंटीला ______ घर नागालैंड के किस शहर में है? (तुम)
“तीतर स्वेटर में फंस गया तो बिशन ने उसे पकड़ लिया और अपने सीने से चिपका लिया”।
ऊपर लिखे वाक्य में ‘उसे’ शब्द का इस्तेमाल ‘तीतर’ के लिए किया गया है। एक ही संज्ञा का बार-बार इस्तेमाल .’ करने की बजाय उसकी जगह पर कुछ खास शब्दों का प्रयोग किया जाता है। ऐसे शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। नीचे लिखे वाक्य में सर्वनाम का ठीक रूप छाँटकर लिखो।
सुधा ने ______ बुआ से पूछा, पापा ______ कितने बड़े हैं? (आप)
“तीतर स्वेटर में फंस गया तो बिशन ने उसे पकड़ लिया और अपने सीने से चिपका लिया”।
ऊपर लिखे वाक्य में ‘उसे’ शब्द का इस्तेमाल ‘तीतर’ के लिए किया गया है। एक ही संज्ञा का बार-बार इस्तेमाल .’ करने की बजाय उसकी जगह पर कुछ खास शब्दों का प्रयोग किया जाता है। ऐसे शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। नीचे लिखे वाक्य में सर्वनाम का ठीक रूप छाँटकर लिखो।
मोहन को समझ में नहीं आ रहा कि ______ क्या करना चाहिए? (वह)
इस वाक्य को पूरा करो।
तुम तो मंगल ग्रह के बारे में ऐसे बता रहे हो, मानो ______
इस वाक्य को पूरा करो।
बिल्ली चूहे को ऐसी ललचाई नज़रों से देख रही थी, मानो ______
इस कहानी में सेबों के खेत और सीढ़ीनुमा खेत का ज़िक्र आया है। अनुमान लगाकर बताओ कि यह कहानी भारत के किस भौगोलिक क्षेत्र की होगी और वहाँ सीढ़ीनुमा खेती क्यों की जाती होगी?
कर्नल दत्ता ने घायल तीतर को गेंदे की पत्तियों का रस पिलाने के लिए कहा। पत्तों का इस्तेमाल कई कामों के लिए होता है। नीचे लिखी पत्ति का इस्तेमाल किसलिए होता है?
तुलसी
कर्नल दत्ता ने घायल तीतर को गेंदे की पत्तियों का रस पिलाने के लिए कहा। पत्तों का इस्तेमाल कई कामों के लिए होता है। नीचे लिखी पत्ति का इस्तेमाल किसलिए होता है?
आम
कर्नल दत्ता ने घायल तीतर को गेंदे की पत्तियों का रस पिलाने के लिए कहा। पत्तों का इस्तेमाल कई कामों के लिए होता है। नीचे लिखी पत्ति का इस्तेमाल किसलिए होता है?
अमरूद
कर्नल दत्ता ने घायल तीतर को गेंदे की पत्तियों का रस पिलाने के लिए कहा। पत्तों का इस्तेमाल कई कामों के लिए होता है। नीचे लिखी पत्ति का इस्तेमाल किसलिए होता है?
केला
कर्नल दत्ता ने घायल तीतर को गेंदे की पत्तियों का रस पिलाने के लिए कहा। पत्तों का इस्तेमाल कई कामों के लिए होता है। नीचे लिखी पत्ति का इस्तेमाल किसलिए होता है?
सागवान
"कर्नल साहब के कहने पर बिशन दौड़कर ‘दवाइयों का बक्सा’ ले आया"। इसे तुम 'प्राथमिक चिकित्सा बॉक्स/फ़र्स्ट एड बॉक्स' के नाम से जानते होंगे।
इसका इस्तेमाल कब-कब किया जाता है?
तुमने पर्यावरण अध्ययन में पढ़ा होगा कि पहाड़ी क्षेत्रों में आमतौर पर छतें ढलावदार बनाई जाती हैं। सोचकर बताओ ऐसा क्यों किया जाता है?
पहेली - तीतर के दो आगे तीतर,
तीतर के दो पीछे तीतर,
बोलो कितने तीतर?