Advertisements
Advertisements
प्रश्न
'टोपी शुक्ला' पाठ के आधार पर लिखिए कि इफ्फ़न के पिता के तबादले के बाद टोपी शुक्ला बूढ़ी नौकरानी सीता के नज़दीक क्यों चला गया।
उत्तर
इफ्फन टोपी का एकमात्र मित्र था, क्योंकि वही उसकी भावनाओं को समझता था। इफ्फन ने टोपी की हजारों गलतियों के बावजूद उसकी सरलता को पहचाना और उसे अपने समान माना। इसके विपरीत, हर जगह और हर रिश्ते में टोपी का आत्मसम्मान आहत होता रहा। इफ्फन के पिता के तबादले के बाद टोपी अकेला पड़ गया। नए पड़ोसियों के बच्चों के अहंकार के कारण भी वह किसी से मित्रता नहीं कर सका। अपने परिवार में वह हमेशा अपमानित महसूस करता था, जिससे उसका आत्मसम्मान और भी कमजोर हो गया। धीरे-धीरे, उसे घर की नौकरानी सीता अपने जैसी लगने लगी, क्योंकि जिस तरह परिवार के सदस्य नौकरानी सीता को अपमानित करते थे, उसी तरह टोपी को भी अपमान सहना पड़ता था। सीता उसकी भावनाओं को समझती थी और उसे सांत्वना देती थी। सीता से उसे वह अपनापन मिला, जो किसी और से नहीं मिल पाया। इस कारण टोपी का आहत मन बूढ़ी नौकरानी सीता के करीब हो गया।